तेवरों से यही लगता है की कांग्रेस एमएलए अदिति सिंह बीजेपी में शामिल होंगी? अदिति सिंह प्रियंका गांधी की करीबी हैं. प्रियंका ही उन्हें राजनीति में लाई थीं. उनके कांग्रेस से परे होने का अंदाज़ इससे होता है कि वे बुधवार को लखनऊ में होते हुए भी प्रियंका गांधी की पद यात्रा में तो शामिल नहीं हुईं बल्कि विधानसभा के उस सत्र में शामिल हुईं जिसमें न जाने के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी कर रखा है. और उस पर तुर्रा यह कि इसकी वजह पूछे जाने पर अदिति सिंह ने मीडिया से कहा कि ‘मुझे जो ठीक लगा वो मैंने किया. पार्टी का क्या निर्णय होगा मुझे नहीं मालूम. मैं पढ़ी-लिखी युवा एमएलए हूं. विकास का मुद्दा बड़ा मुद्दा है. यही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है.’
आपको बताते कल ही राज्य सरकार ने अदिति सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा भी दी है
गांधी जयंती पर सरकार ने यूपी विधानसभा का 36 घंटे लगातार चलने वाला विशेष सेशन बुलाया है. इसका पूरे विपक्ष ने बायकाट किया है. अदिति सिंह रायबरेली के बाहुबली एमएलए रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं.

अदिति को प्रियंका गांधी राजनीति में लाई थीं. अदिति के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. इसके बाद प्रियंका गांधी उनसे मिलने उनके घर गई थीं.