राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली सेवा विभाग कोविंद 19 महामारी पर हर सम्भव रासन भोजन दवाईयों कि मदत अनवरत कर रहा है संघ के विभाग सेवा प्रमुख ने बताया लाक डाउन के तीसरे चरण में समाज का आत्मविश्वास बढे इसके लिए सामाजिक दूरी खत्म करने साथ ही शारिरिक दूरी बढ़ानी होगी समाज सेवा में लगे विजय रस्तोगी का मानना है आर एस एस कि योजना मे वैश्य समाज लायंस क्लब और प्रभावी ढंग से सहयोग देगा आरोप भारतीय भारत विकास परिषद का चिकित्सीय सेवा चल रही है विश्व हिन्दू परिषद लघुउद्मोग भारती मजदूर संघ श्रमिकों कि चिन्ता कर रहा है सामाज में सकारात्मक मनोभाव के साथ भाषाई योद्धाओं को आज आर एस एस के जिला प्रचारक प्रतोष कार्यवाह अमित के अगुआई में प्रभू टाऊन पार्क में वार्ड 23के सभा सद धर्मेन्द्र द्विवेदी के सहयोग से श्रेष्ठ नागरिकों ने सफ़ाई योद्धाओं को माला वह अंग वस्त्र पहनाकर अभिनन्दन किया इस अवसर पर सुनील तिवारी शिवम अग्निहोत्री गोपाल खन्ना गोविंद खन्ना हरतालिका प्रसाद त्रिवेदी लालजी पांडे राजीव अग्रवाल छुट्टन त्रिवेदी शालू शर्मा राम शर्मा आदि स्वजन बंधु उपस्थित रहे
